कांग्रेस ने भुट्टो पर लगाया टैंडर घोटाले का आरोप, एसपी को ज्ञापन सौंप, जांच की मांग

कांग्रेस ने भुट्टो पर लगाया टैंडर घोटाले का आरोप, एसपी को ज्ञापन सौंप, जांच की मांग
ऊना/ सुशील पंडित : जिला कांग्रेस पार्टी ऊना के प्रधान राणा रणजीत सिंह व सैक्ट्री एवं लीगल एडवाइजर वी एस मनकोटिया ने पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटे पर टेंडर में घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। जिला मुख्यालय पर एक निजी होटल में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा है कि इस संदर्भ में जिला कांग्रेस कमेटी ऊना एसपी ऊना को ज्ञापन पत्र देकर मामले की जांच करने की गुहार लगाई है । उन्होंने कहा कि देवेंद्र भुट्टो और उनके बेटे ने पीडब्ल्यूडी में टेंडर हासिल करने के लिए झूठे एफिडेविट दिए और फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने कहा कि  विधायक रहते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदारी का काम करते रहे ।जो कि गैरकानूनी है उनके तीन ठेकों का काम 29 फरवरी 2024 को क्लोज हुआ।

उन्होंने अपने मोबाइल नंबर से इन कामों का पैसा विभाग से प्राप्त करने के लिए अपने मोबाइल से ओटीपी जनरेट कर बिल भी तैयार किए। इतने नहीं बल्कि एफडीआई को 1 महीने के अंदर कैश कर लिया गया। उनका बेटा सरकारी ठेकेदार है और सारे काम वही देख रहा है। जबकि देवेंद्र भुट्टो के बेटे का डी क्लास कांट्रेक्टर लाइसेंस 18 जुलाई 2022 को बना है। उन्होंने कहा है की भुट्टो के बेटे ने अपनी बीटेक की डिग्री सितंबर 2022 में पूरी की ।उन्होंने कहा कि 7 जुलाई 2022 को अपने बेटे को एफिडेविट देकर सरकारी ठेकेदार कैसे बना दिया। भुट्टो ने एक और झूठा एफिडेविट देकर अपने काम का एक्सपीरियंस अपने बेटे के नाम ट्रांसफर कर दिया ।उन्होंने पुलिस विभाग से ऐसे मामले की गहनता  से जांच करने की गुहार लगाई है। इस दौरान जिला कांग्रेस विधि विभाग के प्रधान  वीरेंद्र सिंह मनकोटिया सहित एडवोकेट मनीष शर्मा मौजूद रहे।