हरोली कॉलेज में सात दिवसीय एन एन एस शिवर शूरू

हरोली कॉलेज में सात दिवसीय एन एन एस शिवर शूरू

प्रघान रमन कुमारी ने किया शुभारंभ 

ऊना/सुशील पंडित : हरोली कालेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में हरोली पंचायत प्रधान रमन कुमारी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपप्रधान सतनाम सिंह उपस्थित हुुए। कार्यक्रम में रमन कुमारी ने स्वयंसेवियों को समाजसेवा में बढ़चढ़कर अहम रोल अदा करने के लिए प्रेरित किया। उपप्रधान सतनाम ने भी स्वयंसेवियों को विभिन्न प्रकार के अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के टिप्स दिए। डा. आरती ने शिविर रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सात दिनों में संस्थान में स्वच्छता अभियान, सड़क सुरक्षा व अन्य प्रकार की विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएगी। इस मौके पर संस्थान के प्रो. गुरबख्श राय, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार, पवन कुमार, निर्मला, सोमा देवी सहित स्वयंसेवी अमनदीप, रजनी, रुबल, मोहित, कनिका, शिखा, श्वेता आदि भी उपस्थित रहे।