आरटीओ राजेश कौंडल ने बंगाणा में चालकों को सिखाए यातायात नियम

आरटीओ राजेश कौंडल ने बंगाणा में चालकों को सिखाए यातायात नियम

दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी :कौंडल

ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के गाड़ी चालकों को जिला ऊना के आरटीओ राजेश कुमार कौंडल ने रोड़ सेफ्टी क्लब सप्ताह के चलते यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया ओर गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतने की हिदायत दी। आरटीओ राजेश कुमार कौंडल ने बताया कि टेक्सी यूनियन बंगाणा डुमखर एसडीएम ऑफिस बंगाणा में चालकों की बैठक करके उन्हें यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुर्घटनाओं को कम करने के लिए गाड़ी चालकों को जागरूक कर रही है। कि गाड़ी चलाते समय नशे का सेवन न करें। सीट बैल्ट लगाकर रखें।ओर यातायात के सभी नियमों का पालन करें।

जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है। कि रोजाना सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही है उनमें अंकुश लगाया जा सके। आरटीओ राजेश कौंडल ने कहा कि सभी टैक्सी चालक समय पर अपनी गाड़ी की इंश्योरेंश टैक्स की अदायगी करें। ओर बिना पासिंग वह गाड़ी न चलाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार अब कोई भी चालक प्राइवेट या फिर निजी गाड़ियों को टेक्सी बनाकर सवारियां नहीं ले जा सकता हैं। और अगर कोई प्राइवेट या फिर निजी गाड़ी टैक्सी के रूप में पकड़ी जाती है। और उसमें सवारियां उपलब्ध हुई। तो उक्त गाड़ी को रजिट्रेशन के समय से लेकर मौजूदा समय तक जुर्माना पड़ेगा ।  

आरटीओ राजेश कौंडल ने कहा कि उपमण्डल बंगाणा में बहुत जल्दी चार्जिंग गाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी। और बंगाणा मुख्यालय हटली ओर डुमखर में तीन जगहों पर चार्ज़िंग डिपू बनाये जा रहे है। और इसी संदर्भ में हमने बंगाणा बिद्युत सव डिविजन में एसडीओ व अन्य कर्मचारियों से बैठक भी की है। ताकि जल्द से जल्द बंगाणा मुख्यालय पर चालकों को चार्जिंग गाड़ियों के डिपू उपलब्ध हो सकें। बहीं आरटीओ राजेश कौंडल ने उपमण्डल बंगाणा के कई जगहों पर खड़े होकर चालकों को यातायात नियमों के वारे में बताया । इस मौके पर कुटलैहड़ टैक्सी यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह राणा ,मुनीश शर्मा ,संजय राणा, दीपक शर्मा,राजेन्द्र सोनी, मुनीश ठाकुर व अन्य टैक्सी चालक मौजूद रहे।