पंजाबः काली गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर बाजार में हूटर मारना युवक को पड़ा मंहगा, देखें वीडियो

पंजाबः काली गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर बाजार में हूटर मारना युवक को पड़ा मंहगा, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां काली गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर युवक बाजार में घूमकर हूटर बजा रहा था। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा पुलिस को की गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि मालवा रोड़ फिरोजपुर में युवक स्कॉर्पियों गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर हूटर बजा रहा था। जिसे उनकी टीम द्वारा रोककर गाड़ी के कागज चैक किए गए।

चैकिंग दौरान गाड़ी चालक के पास ना तो लाइसेंस था और ना ही गाड़ी की आरसी मौजूद थी। जिस पर उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को इपाउंड कर किया है। इस दौरान पुलिस अधिकारी रणधीर ने लोगों से अपील की है कि वह गाड़ियों पर रेड लाइट, काले शीशे या हूटर ना लगाए और ट्रैफिक नियमों की पालना करें। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर अपील के बावजूद शरारती अनंसर हुल्लड़बाजी करने नहीं रुकते तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।