पंजाब: मौत के बाद महिला निकली कोरोना संक्रमित, ऐसे हुआ खुलासा 

पंजाब: मौत के बाद महिला निकली कोरोना संक्रमित, ऐसे हुआ खुलासा 

बठिंडाः शहर के लाल सिंह बस्ती में एक महिला की मौत के 4 दिन बाद कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मृतक महिला का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत किया। लाल सिंह बस्ती निवासी व 59 वर्षीय महिला गुलावती कुछ दिन पहले बीमार हो गई थी। परिवार ने इलाज उन्हें बठिंडा एम्स में दाखिल करवाया था। एम्स में करीब नौ दिन दाखिल रहने के बाद महिला की हालत में सुधार न होने पर परिवार वाले महिला को घर ले आए और सेवा करते रहे। घर में 15 दिन के बाद महिला की 28 दिसंबर को मौत हो गई। इस दौरान परिजनों को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना नहीं थी। परिवार डेरे से जुड़ा था। इस कारण महिला का शव दान करने संतोष मेडिकल कॉलेज (गाजियाबाद) लेकर पहुंच गए। मेडिकल कॉलेज में बीती 31 दिसंबर को मृतक महिला के शव का कोरोना टेस्ट किया गया।

जहां एक जनवरी को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद मेडिकल कॉलेज ने शव परिवार को सौंप दिया। इसके बाद परिवार ने समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर से संपर्क किया। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि जब मृतक महिला के परिजनों ने संपर्क किया तो संस्था के सदस्य सुखप्रीत सिंह, साहिब सिंह, भरत सिंगला और राजविंदर धालीवाल ने पीपीई किट्स पहनकर मृतक महिला का अंतिम संस्कार कोरोना नियमों के तहत दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में किया। हालांकि महिला की मौत के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई।

वहीं स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार जिले में सोमवार को कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। दो मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या महज पांच है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 7 लाख 58 हजार 402 लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है। इनमें 54 हजार 457 लोग पॉजिटिव मिले हैं जबकि अब तक एक हजार 561 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट से बचाव के लिए एहतियाति कदम उठाने बेहद जरूरी है। उन्होंने बठिंडा वासियों से कोरोना वैक्सीन की दूसरी व बूस्टर डोज का टीका जरूर लगवाने के अलावा भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की।