पंजाबः मनी एक्सचेंज दफ्तर में हुई हाथापाई, भारी हंगामा, देखें CCTV

पंजाबः मनी एक्सचेंज दफ्तर में हुई हाथापाई, भारी हंगामा, देखें CCTV

लुधियानाः समराला चौक पर मनी एक्सचेंज दफ्तर के बाहर बड़ा हंगामा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर झड़प हुई है। झड़प की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मनी एक्सचेंज के दुकानदार शक्ति ने बताया कि सुखमीत और शम्मी नामक 2 मैडम है जिन्होंने अपना गैंग बनाया हुआ है। व्यक्ति ने कहा कि उक्त दोनों मैडमों ने वेस्टर्न यूनियन के नंबर दिए हुए है। इस दौरान उक्त मैडम अपने रिश्तेदारों व पति सहित अन्य लोगों को वहां पर भेज देती है। व्यक्ति ने कहाकि उक्त रिश्तेदार दफ्तर में यह कहकर पैसे ले जाते है कि घर में कोई बीमार है।

पैसे ले जाने के बाद 4 से 5 दिन बाद उक्त मैडम खुद दफ्तर में आ जाती है और कहने लगती है कि हमने पैमैंट नहीं ली। शक्ति ने बताया कि एक मैडम द्वारा पेमैंट को 2 से 3 बार रिसीव करने की कोशिश की जा चुकी है। कर्मी का कहना है कि आज मैडम कह रही है कि जिसने उनसे पैसे लिए है उस व्यक्ति को काबू कर सामने लाया जाए। ऐसा ही एक मामला आज फिर से उक्त मैडम का सामने आया है। शक्ति ने बताया कि मैडम के द्वारा भेजा गया उक्त व्यक्ति को सीक्रेट नंबर 3 से 4 और दिए होंगे। वह गल्ती से दोबारा उनकी दुकान पर आ गया। जब अन्य किसी और का सीक्रेट नंबर लेकर उनकी दुकान पर आया तो दुकानदार ने उसे काबू कर लिया।

जिसके बाद उसे दुकान पर बिठाकर पूछताछ की। शक्ति के अनुसार उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसे मैडम ने ही भेजा था और उन्हें कहने पर उनके आईडी प्रूफ और सीक्रेट नंबर लेकर वह उनकी दुकान पर आया था। दुकानदार ने कहा कि उसने शाम तक उक्त व्यक्ति को काबू करके रखा, लेकिन उक्त मैडम नहीं आए। दुकानदार ने कहा पैसे देने के दौरान आईडी प्रूफ सहित कई अन्य प्रूफ रखते है। लेकिन उक्त उसने घर में परिवार परेशानी का बताकर महिला के आईडी प्रूफ और सीक्रेट नंबर लेकर आया था और पैसे लेकर चला गया। दुकानदार ने कहा कि एक बार उसके साथ उनके द्वारा धोखा किया जा चुका है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।