पंजाबः मिलट्री स्टेशन में हुए हमले की पन्नू ने ली जिम्मेेदारी, रक्षामंत्री को दी चेतावनी

पंजाबः मिलट्री स्टेशन में हुए हमले की पन्नू ने ली जिम्मेेदारी, रक्षामंत्री को दी चेतावनी

बठिंडाः पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग कर 4 जवानों की हत्या के मामले में अभी तक हमलावरों को कोई सुराग नहीं लगा है। सेना और पुलिस ने 2 संदिग्ध हमलावर बताए थे, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार करने की कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले की जांच के लिए अब दिल्ली से सेना के अधिकारियों की एक टीम बठिंडा कैंट पहुंची है। वहीं इस मामले में अब आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की भी एंट्री हुई है। SFJ के मुखी गुरपतवंत पन्नू ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। आतंकी पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि पंजाब को अलग देश खालिस्तान बनाया जाए, वर्ना ऐसे हमले आगे भी होते रहेंगे। उसने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी चेतावनी जारी की है।

वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली से पहुंची सेना के अधिकारियों की टीम मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है। क्राइम सीन को बार-बार रिक्रिएट किया जा रहा है, ताकि पता चलाया जा सके कि फायरिंग करने के बाद हमलावर किस दिशा में भागे हो सकते हैं। पुलिस और सेना की जांच में अभी तक यह बात कही जा रही है कि फायरिंग करने वाले कैंट के अंदर के ही हैं। जिसके बाद सैन्य अधिकारी और पुलिस बल कैंट में तैनात विभिन्न रेजिमेंट और बटालियों के फौजियों और उनके परिवारों के सदस्यों की लगातार गिनती कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि वारदात के बाद कोई जवान या उसके परिवार वाले गायब तो नहीं है।