पंजाबः करण औजला के साथ लारेंस बिश्नोई के भाई की वायरल वीडियो को लेकर मूसेवाला के पिता का आया बड़ा बयान, जाने क्या कहा

पंजाबः करण औजला के साथ लारेंस बिश्नोई के भाई की वायरल वीडियो को लेकर मूसेवाला के पिता का आया बड़ा बयान, जाने क्या कहा

चंडीगढ़ : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मूसेवाला कत्ल केस के मामले में अनमोल बिश्नोई का भी नाम सामने आया था। लेकिन वह विदेश भागने में कामयाब रहा। वहीं अब अनमोल बिश्नोई की पंजाबी गायक करण औजला के साथ एक शादी के प्रोग्राम में वीडियो वायरल होने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह प्रतिक्रिया सामने आई है। बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें सबकी मिलीभगत नजर आ रही हैं। जब कहीं कोई कार्यक्रम करना होता है तो उससे पहले उस व्यक्ति का क्या इज्जत मान है, यह सब पता होता है। बलकौर सिंह ने यह भी कहा कि उनका (करण औजला) अपना पक्ष हो सकता है लेकिन वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि कलाकार को किसी चीज की जानकारी नहीं होती है।

बता दें कि वायरल हो रही इस वीडियो में करण औजला और शेरी मान वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में परफॉर्म कर रहे हैं, जहां अनमोल बिश्नोई उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो वायरल होने लगा, करण औजला और शेरी मान ने इस पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उन्हें बिल्कुल नहीं पता कि उन्हें कहां प्रस्तुति देनी है, कौन वहां आने वाला है और कौन नहीं। करण औजला ने एक पोस्ट जारी की है। जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मुझे ज़रुरत थी पर बहुत सारे पोस्ट्स और मैसेजिस देखने के बाद मैं एक इवेंट के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं जो कि रविवार को बस्केडफील्ड, कैलिफ़ोर्निया में हुआ था। गायक ने आगे कहा कि मेरे और शैरी मान के एक कॉमन दोस्त ने हमे एक रिसेप्शन पार्टी में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि बतौर आर्टिस्ट हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती कि फंक्शन में किसको बुलाया गया है और कौन-कौन से लोग पार्टी में आने वाले हैं। इसलिए मैं ज्यादा वेड्डिंग्स शोज भी नहीं करता। मेरे सुनने में आया है कि उस प्रोग्राम में मेरे और शैरी भाई के परफॉर्म करते समय हमारे पीछे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। 

जब तक मैंने यह सब पोस्ट देखे, इससे पहले तक मुझे उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बतौर आर्टिस्ट मैं हर प्रोग्राम में सिर्फ अपनी परफॉरमेंस पर ध्यान देता हूं और परफॉर्म करके निकल जाता हूं। वहां जो भी लोग होते हैं, मैं हर एक आदमी पर ध्यान नहीं देता। पोस्ट में आगे लिखा कि मैं यह भी बताना चाहता हूं कि जहां मैं परफॉर्म कर रहा था। वहां मेरे आस पास बहुत से कैमरे और फ़ोन थे जिनमे रिकॉर्डिंग हो रही थी। मैं जान बूझकर कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति से संबंध नहीं रखता। उन्होंने आगे कहा कि मैं विनती करता हूं कि मुझे इन सब बातों में मत घसीटा जाए। एक आर्टिस्ट होने के नाते हम पहले ही बहुत-सी चीज़ों से गुज़र रहे होते हैं, हमारे लिए और मुश्किलें पैदा न करें। आशा है कि इससे मामला स्पष्ट हो गया होगा।