पंजाबः मान सरकार का महिला आयोग की चेयरपर्सन Manisha Gulati पर बड़ा एक्शन, लिया ये फैसला

पंजाबः मान सरकार का महिला आयोग की चेयरपर्सन Manisha Gulati पर बड़ा एक्शन, लिया ये फैसला

चंडीगढ़ः पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सरकार ने उन्हें महिला आयोग की चेयरपर्सन के पद से हटा दिया है। आम आदमी पार्टी ने उनकी एक्सटेंशन रद्द कर दी है। बता दें कि कैप्टन सरकार के समय 18 सितंबर 2020 को पंजाब सरकार ने मनीषा को 3 साल की एक्सटेंशन दी थी जिसे आम आदमी पार्टी ने रद्द कर दिया है। यह पहली बार नहीं है कि आप सरकार ने मनीषा गुलाटी की एक्सटेंशन रद्द की है। इससे पहले आप सरकार ने मनीषा गुलाटी की एक्सटेंशन रद्द उन्हें पद से हटा दिया था।

जिसके बाद मनीषा गुलाटी इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था। मनीषा गुलाटी की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। जिसके बाद सरकार ने फैसला मनीषा गुलाटी को पद से हटाने का फैसला वापिस ले लिया था। महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की तरफ से सीनियर एडवोकेट चेतन मित्तल ने याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में यह भी बताया गया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के कार्यकाल के दौरान मार्च 2018 में मनीषा गुलाटी को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था और उन्हें बाद में 18 मार्च 2024 तक एक्सटेंशन दे दी गई थी। वही 31 जनवरी को पंजाब सरकार ने उनका विस्तार आदेश रद्द कर दिया था।