पंजाबः जाने शिवसेना नेता सुधीर सूरी के कत्ल को लेकर क्या बोले डीजीपी गौरव यादव 

पंजाबः जाने शिवसेना नेता सुधीर सूरी के कत्ल को लेकर क्या बोले डीजीपी गौरव यादव 

चंडीगढ़: अमृतसर में शिवसेना नेता की हत्या को लेकर डीजीपी गौरव यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के विवाद को लेकर धरने पर बैठे थे। इस दौरान आरोपी संदीप सनी ने अपने लाइसेंस वाले .32 बोर के पिस्तौल से सुधीर सूरी को गोलियां मार दी। डीजीपी ने बताया कि वहीं मंदिर के पास ही हमलावर की गारमेंट की दुकान है।

हमने आरोपी संदीप को लाइसेंसी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं, अमृतसर में स्थिति नियंत्रण में है। वहीं डीजीपी पंजाब ने लोगों से अपील भी की है कि वह सोशल मीडिया पर कोई गलत अफवाह न फैलाए और पंजाब का माहौल खराब न करें। प्रैस कांफ्रैंस के दौरान डीजीपी गौरव ने बताया कि हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

घटना के पीछे कौन है, जांच की जा रही है, आरोपी ने 5 राऊंड किए। आरोपी के पास लाइसैंसी पिस्तौल थी, जिससे फायरिंग की गई है। वहीं लोगों से शखांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं डीजीपी का कहना है कि वह घटना का जायजा लेने अमृतसर जा रहे हैं।