पुलिस ने पकड़ा 61 किलो सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24 करोड़ 

पुलिस ने पकड़ा 61 किलो सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 24 करोड़ 
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अम्व-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पड़ते गांव पतेहड़ में एक कार में करीब 62 किलो सोना बरामद किया है। हालांकि सोने के संबंधित दस्तावेज पूरे पाए गए है।लेकिन सूचना मिलने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस ने गाड़ी को रवाना किया। उक्त सोने की कीमत करीब 24 करोड़ बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के चलते थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया की अगुवाई में आरक्षी मुनीश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों ने गांव पतेहड़ में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान अम्व की तरफ से आ रही कार को पुलिस टीम ने रूटीन चेकिंग के रोका तो उसमें से 54,59 किलो ग्राम होने की ईंटें व करीब 6.7 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए। जिससे मामला आबकारी एवं कराधान विभाग से जुड़ा होने के चलते पुलिस टीम ने इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी। जिसके बाद आबकारी एवं कराधान विभाग विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच उक्त कार से बरामद उक्त सोने की खेप के संबंध में जांच पड़ताल की और कार सवार व्यापारी द्वारा दस्तावेज पेश करने के बाद उसे छोड़ दिया गया।