पंजाबः नशे की ओवरडोज से कबड्डी खिलाड़ी की मौत

पंजाबः नशे की ओवरडोज से कबड्डी खिलाड़ी की मौत

श्री मुक्तसर साहिबः पंजाब में जहां विश्व स्तर पर कबड्डी के मातृ खेल के लिए प्रसिद्ध है, वहीं अब नशे के कारण युवाओं की मौत चिंता का विषय बनती जा रही है। भले ही सरकार द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन फिर भी कभी-कभी ऐसी खबरें आती हैं जो न केवल दुखद होती हैं बल्कि चिंता भी बढ़ाती हैं।

ऐसा ही एक मामला श्री मुक्तसर साहिब के अंतर्गत आने वाले गांव खोखर से सामने आया है। जहां प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हरभज भजना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरभजन भजना क्षेत्र के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ी थे। कुछ समय से वह नशे के दलदल में फंस गया और चिटे आदि का सेवन करता था।

जिसके कारण कबड्डी खिलाड़ी हरभजन भजना की 'चिट्टे' के ओवरडोज से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इसके अलावा मृतक अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया। जवान बेटे की मौत से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।