पंजाबः Amarnath Yatra के रजिस्ट्रेशन को लेकर बैंक में हुआ जमकर हंगामा, देखें वीडियो 

पंजाबः Amarnath Yatra के रजिस्ट्रेशन को लेकर बैंक में हुआ जमकर हंगामा, देखें वीडियो 

लुधियानाः सिविल लाइन में अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। वहीं आज रजिस्ट्रेशन के दौरान पंजाब नेशनल बैंक में हंगामा शुरू हो गया। व्यक्ति ने बताया कि इसी बैंक में हमेशा की तरह रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जहां किसी व्यक्ति द्वारा मिसबिहेव किए जाने के कारण सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा हर साल की तरह इस साल भी पंजाब नेशनल बैंक की इसी ब्रांच से रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है। व्यक्ति ने कहा बैंक में सुचारू ढंग से केवाईसी हो रही थी।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

एक व्यक्ति अपना आपा खो गया और पहले जाने की होड़ में उसने दूसरे व्यक्ति को धक्का मार दिया। व्यक्ति ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े के दौरान एक पक्ष की माता आई विटनेस थी और उनकी बारी आ गई थी, जबकि उक्त व्यक्ति की आने वाली थी। इस दौरान वह साथ में अपनी टर्न करने को लेकर कहने लगा। इस दौरान वहां कर्मियों ने कहा कि सीरियल वाइस चल रहा है, जब आपका नंबर आएगा तो आपका भी केवाईसी कर दिया जाएगा। इसी दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। इस घटना के दौरान बैंक के कर्मियों ने सभी रजिस्ट्रेशन करवाने आए यात्रियों को बाहर निकाल दिया।

व्यक्ति ने बताया कि सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन करवाने आए यात्रियों को दोनों पक्षों के झगड़े के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि दो पक्षों में अमरनाथ यात्रा के लिए जाने को लेकर राजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर झगड़ा होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद दोनों में विवाद को सुलझा लिया गया है और दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया है।