पंजाबः वित्त मंत्री का बड़ा बयान, जल्द महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये प्रति माह

पंजाबः वित्त मंत्री का बड़ा बयान, जल्द महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपये प्रति माह

जालंधर/दीप कुमार: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने महिलाओं को 1000 रुपए महीना देने की स्कीम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री का कहना है कि पंजाब सरकार अपने वादे के मुताबिक महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह की गारंटी जल्द ही पूरी कर रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार अपनी सभी गारंटी पूरी कर रही है। इस संबंध में खाका तैयार किया जा रहा है। महिला को प्रति माह 1000 रुपये देने का वादा जल्द पूरा हो रहा है। बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है, जिसके बाद पंजाब में भी इस वादे को पूरा करने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। अब पंजाब सरकार ने कहा है कि यह वादा जल्द पूरा किया जाएगा, एक टीम इस संबंध में खाका तैयार कर रही है।