पंजाबः कार और एक्टिवा की टक्कर को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां, देखें वीडियो

पंजाबः कार और एक्टिवा की टक्कर को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां, देखें वीडियो

बटालाः शहर में गोलियां चलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। बीते दिन एएसआई द्वारा परिजनों पर गोलियां चलने का मामला सामने आया था। वहीं आज एक्टिवा सवार और कार चालक में टक्कर को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कार सवार व्यक्तियों द्वारा गोलियां चलाई गई। मामला फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव ठठा से सामने आया है। इस हादसे में एक्टिवा सवार परमवीर सिंह के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद कार सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गए।

वहीं घायल परमवीर सिंह व उसके साथी सतबीर सिंह ने बताया कि परमवीर एक्टिवा पर और सतबीर मोटरसाइकिल पर खाना खाकर गांव ठठे से फतेहगढ़ चूड़ियां अपने काम पर आ रहा थे। उन्होंने कहा कि वह टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करते है। इस दौरान रास्ते में इंडिगो कार सवार 3 नौजवान कार काफी गलत तरीके से चलाकर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि कार सवार युवक नशे में थे और उन्होंने कार एक्टिवा में मारी। इसके बाद वह बाइक में भी मारने लगे थे, लेकिन गनीमत रहते सतबीर की बाइक में टक्कर होने से बचाव रहा। इस दौरान उन्होंने कार सवार युवकों को गाड़ी सही तरीके से चलाने के लिए कहा। जिससे नाराज होकर कार सवार युवक उनसे झगड़ा करने लगे।

इस दौरान नशे में धुत कार सवार युवकों में से एक ने गोलियां चला दी। जिसमें एक गोली परमवीर के पैर में लगी। जिसके बाद घटना को अंजाम देकर कार सवार मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस घटना को लेकर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के छापेमारी की जा रही है।