पंजाबः गिरफ्तार किए गए आप विधायक की देर रात बिगड़ी तबीयत

पंजाबः गिरफ्तार किए गए आप विधायक की देर रात बिगड़ी तबीयत

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को बीते दिन ईडी ने गिरफ्तार किया था। दरअसल, ईडी की टीम पुराने मामले में आप विधायक को मीटिंग से उठाकर ले आई थी। जिसके बाद जालंधर के सिविल अस्पताल में आप विधायक का मेडिकल करवाया गया। इस दौरान उन्हें देर शाम अमृतसर के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। अब खबर सामने आई है कि देर रात 2 बजे आप विधायक की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आप विधायक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रात करीब 2 बजे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह पर इससे पहले साल 2022 में सीबीआई भी रेड डाल चुकी है। उन पर उनके परिवार के आधिपत्य वाली एक कंपनी के लिए लिए गए 40 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले को लेकर जांच चल रही है। विधायक पर आरोप है कि उनके परिवार के आधिपत्य वाली कंपनी ने बैंक से करीब 40 करोड़ रुपए का लोन किसी कारण से लिया था, लेकिन बिजनेस में इस्तेमाल ना करके उसे पैसे का इस्तेमाल किसी और जगह किया गया। बाद में लोन की रिकवरी नहीं होने के बाद कंपनी को बैंक के द्वारा एनपीए घोषित कर दिया गया।

वहीं आप विधायक को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजी मजीठिया का बयान सामने आया। आप विधायक की गिरफ्तारी पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि खुद को घोर ईमानदार कहने वालों का एक और विकेट गिर गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अमरगढ़ के आप विधायक जसवन्त सिंह गज्जन माजरा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। चिंता मत कीजिए लाला जी केजरीवाल साहब, आपका भी नंबर लिया जाएगा और उनका भी पंजाब वालों की भी तैयारी है। सब पकड़े जाएंगे, सब पकड़े जायेंगे।