पंजाबः एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार, जाने मामला

पंजाबः एयर इंडिया का पायलट गिरफ्तार, जाने मामला

डेराबस्सी: 17 साल पहले पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी दिलाने के आरोप में डेराबस्सी पुलिस ने एयर इंडिया के एक पायलट को गिरफ्तार किया है।  अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उक्त मामले को लेकर डेराबस्सी पुलिस ने 18 जनवरी 2022 को आईपीसी की धारा 199 व 420 के तहत मामला दर्ज किया था। एयर इंडिया के पायलट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पायलट अमित पुत्र यशदेव निवासी भबात, थाना जीरकपुर जिला एसएस नगर पर 17 वर्ष पूर्व पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप है। उक्त मामले को लेकर डेराबस्सी पुलिस ने 18 जनवरी 2022 को आईपीसी की धारा 199 व 420 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ए एस आई परमजीत सिंह ने कहा कि मामला वर्ष 2006 का है।  

जिसमें शिकायतकर्ता मनदीप सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी चंडीगढ़ ने बताया कि अभियुक्तों ने तहसीलदार डेराबस्सी में गैर क्रीमी लेयर के तहत ओबीसी प्रमाण पत्र (कम आय के साधनों से पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र) बनवाने के लिए आवेदन किया था। वर्ष 2006 प्रमाण पत्र बनवाने की शर्त यह थी कि सभी स्रोतों से आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि उक्त व्यक्ति की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कहीं अधिक थी।