पंजाबः स्कूल बसों को लेकर एक्शन में प्रशासन, कल प्रिंसीपलों के साथ होगी मीटिंग

पंजाबः स्कूल बसों को लेकर एक्शन में प्रशासन, कल प्रिंसीपलों के साथ होगी मीटिंग

लुधियानाः हरियाणा में स्कूल बस के हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर पंजाब के चीफ सैक्रेटरी ने स्कूली बसों की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जिला प्रशासन भी आपके बच्चों को घर से स्कूल पहुंचाने व सुरक्षित वापस लाने के लिए फिक्रमंद दिखाई दे रहा है। इसी के चलते जिले के स्कूलों में चल रही बसों में सेफ स्कूल वाहन पालिसी का रिव्यू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। इस शृंखला में डीसी साक्षी साहनी ने 16 अप्रैल को लुधियाना के सभी प्राइवेट व एडिड स्कूलों के प्रिंसीपलों की मीटिंग बुलाई है।

गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर में सुबह 10 बजे से होने वाली इस मीटिंग में डीसी साक्षी खुद स्कूल प्रिंसीपलों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने का पाठ पढ़ाएंंगी। जिक्रयोग है कि राज्य के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने गत दिवस सभी डिप्टी कमिश्नरों व जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्कूली बसों को विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए चैकिंग के निर्देश जारी किए थे। चीफ सैक्रेटरी ने स्कूली बसों की चैकिंग के दौरान सामने आने वाली रिपोर्ट सरकार को भेजने के लिए कहा है।

2 दिन पहले जारी आदेशों में साफ कहा गया है कि अगर किसी स्कूली बस में सेफ स्कूल वाहन स्कीम के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए तो उस स्कूल के साथ बस मालिक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लेने से गुरेज न किया जाए। सभी जिलों को चैकिंग की रिपोर्ट 30 अप्रैल तक भेजने के आदेश दिए गए हैं। उक्त आदेशों पर अमल करते हुए डीसी ने आरटीए व जिला शिक्षा विभाग को मीटिंग के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है।