पंजाबः घर जा रही 4 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोचा, देखें CCTV

पंजाबः घर जा रही 4 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोचा, देखें CCTV

लुधियानाः पंजाब में आवारा कुत्तों का कहर जारी है। आए दिन बच्चों सहित अन्य लोगों कुत्ते अपना शिकार बना रहे है। वहीं ताजा मामला थाना सराभा नगर के अधीन आते इलाके से सामने आया है। जहां घर जा रही 4 वर्षीय बच्ची को कुत्तों ने नोच डाला। घटना बीते दिन की है। बताया जा रहा है कि बच्ची को 4 कुत्तों ने उसे घेर लिया और घसीट कर प्लाट में ले गए। जहां वह उसे नोचने लगे। करीब 32 सेकेंड तक कुत्तों ने बच्ची को घेरे रखा। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वहीं बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को कुत्ते के चुंगल से छुड़वाया। वीडियो बाड़ेवाल रोड के प्रदीप पार्क के नजदीक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पीड़ित बच्ची के परिवार ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

वहीं थाना सराभा नगर के एसएचओ अमरिंदर सिंह ने बताया कि वीडियो उन्होंने देख ली है। फिलहाल अभी किसी ने इस संबंधी शिकायत नहीं दी है। यदि कोई शिकायत आती है तो जरूर इलाके में चेक करवाया जाएगा। बाकी वीडियो किस जगह की है उस जगह को भी जल्द लोकेट कर लिया जाएगा।