पंजाब : किसानों ने PM मोदी का किया विरोध, देखें वीडियो

पंजाब : किसानों ने PM मोदी का किया विरोध, देखें वीडियो

बटाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनानगर जिला गुरदासपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंच रहे है। जिसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और अन्य किसान संगठनों की ओर से प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का एलान किया गया है। इसे लेकर सुबह से ही किसान संगठन और बड़ी संख्या में किसान रैली स्थल से कुछ दूरी पर स्थित गुरुद्वारा साहिब में इकट्ठे हुए है। किसान संगठन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि वे शांतिपूर्वक आगे बढ़ने के लिए तैयार है।

लेकिन पुलिस प्रशासन उन पर आगे न जाने का दबाव बना रहा है। माझा किसान संघर्ष कमेटी की ओर से बबेहाली गुरदासपुर रोड पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी पुलिस बल द्वारा  किसानों को रोका गया और किसानों ने वही धरना लगाकर भाजपा का विरोध किया और कहा की वह प्रधानमंत्री का विरोध करने के लिए मार्च करेंगे। अगर पुलिस ने रोका तो वह वहीं पर बैठकर धरना देंगे।