थाना प्रभारी अनिल ने हटली स्कूल में बताऐ नशे के दुष्प्रभाव

थाना प्रभारी अनिल ने हटली स्कूल में बताऐ नशे के दुष्प्रभाव
यातायात नियमों बारे दी जानकारी
18 वर्ष से कम आयु वाले छात्र ना चलायें वाहन:अनिल कुमार
ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली में चल रहे एनएसएस कैम्प के चौथे दिन थाना प्रभारी बंगाणा अनिल कुमार ने शिरकत करके एनएसएस यूनिट को यातायात नियमों वारे जानकारी दी और नशे के दलदल से दूर रहने का आवाहन किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जोर शोर से हर स्कूल में कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर रही है। लेकिन फिर बाहरी राज्यों से नशे के सौदागर हिमाचल आकर समाज को नशे के दलदल में धकेलने का काम कर रहे है। हमें इससे सचेत रहना होगा। क्योंकि नशा एक धीमा जहर है और जो युवा एक बार नशे के दलदल में चला जा रहा है। उसका वापिस आना नामुमकिन हो रहा है। अनिल कुमार ने कहा कि युवा हमारे समाज का भविष्य है। और भविष्य को खूबसूरत बनाना और उसे संजोकर रखना हमारा कर्तव्य है। इसलिए नशे का त्याग करके पढ़ाई के साथ खेलों को चुनें। ओर जीवन को सार्थक करें। उन्होंने कहा कि आज कल वच्चों के माता पिता अपने वच्चों को दो पहिया वाहन खरीद कर दे रहे है और 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे दो पहिया वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे है। जो कि कानूनी अपराध है। जब तक ड्राइविंग लाईसेंस नहीं बन जाता। तव तक गाड़ी चलाना भी अपराध है। और सरकार ने 18 वर्ष आयु पूर्ण होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आयु निर्धारित की है।  दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट ओर चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करें। बही थाना प्रभारी अनिल कुमार ने स्कूली छात्रों को भविष्य उज्वल बनाने के टिप्स दिए। इस मौके पर प्रिंसीपल भूपेंद्र ठाकुर एवं एनएसएस प्रभारी, प्रवक्ता सुशील शर्मा ने थाना प्रभारी को सम्मानित भी किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।