NRI से लूट के मामले की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 3 गिरफ्तार, चौकाने वाला हुआ खुलासा

NRI से लूट के मामले की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, 3 गिरफ्तार, चौकाने वाला हुआ खुलासा

जालंधर/वरुणः पुलिस ने एनआरआई गुरशरण सिंह और उसकी पत्नी से लूट के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस घटना में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, इस घटना को अंजाम देने वाले कोई ओर नहीं बल्कि उनके घर के सदस्य थे। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि जगतार उर्फ लाडा मौके से फरार हो गया। डीएसपी करतारपुर सुरिंदर धोगड़ी ने बताया कि बेटे ने ही षड्यंत्र रचकर विदेश जा रहे अपने एनआरआई बाप को लूट का शिकार बना लिया। बेटा एनआरआई बाप से पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन जब बाप ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने लूट का सारा ड्रामा रच डाला। लूट में उसने एनआरआई की गाड़ी को चला रहे ड्राइवर को भी अपनी साजिश में शामिल कर रखा था। एनआरआई गुरशरण सिंह पुत्र शिंगारा सिंह निवासी निवासी काजीबाग (सुल्तानपुर, कपूरथला) ने 14 साल पहले फिरोजपुर के घल्ल खुर्द की रहने वाली सुखदीप कौर से शादी करवाई थी।

सुखदीप कौर की भी यह दूसरी शादी थी। सुखदीप कौर का पहली शादी से एक लड़का रणदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र सुखतेज सिंह है। दीप भी काजी बाग में ही पंछी वाली गली में रहता है। दीप ने कनाडा से भारत आने पर एनआरआई गुरशरण सिंह से पैसे मांगे थे। लेकिन गुरशरण पैसे देने से साफ मना कर दिया। इसके बाद दीप ने अपने चार साथियों अमनदीप उर्फ अमना निवासी घल्ल खुर्द फिरोजपुर, बेअंत सिंह निवासी बधनी जैमल सिंह, कुलगड़ी फिरोजपुर, जगतार उर्फ लाडा निवासी लाहुके खुर्द फिरोजपुर और कार के चालक संदीप सिंह के साथ लूट की साजिश रची थी। एनआरआई गुरशरण सिंह अपनी पहली पत्नी संदीप कौर के साथ कनाडा से भारत आया था। गुरशरण के दत्तक पुत्र ने गुरशरण की कार चलाने वाले चालक संदीप सिंह से सेटिंग की। सेंटिंग के बाद गाड़ी में जीपीएस सिस्टम फिट करवाया।

जब गुरशरण अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से फ्लाइट लेने के लिए घर से कार में निकले तो मंड में सुनसान इलाके में दीप ने जीपीएस से कार बंद कर दी। इसके बाद दीप और उसके साथी हाथों में तेजधार हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए। सभी ने एनआरआई गुरशरण सिंह और उसकी पत्नी पर तेजधार हथियारों और लोहे की राड के साथ हमला कर कर दिया। जब दोनों बेहोश हो गए तो दीप और उसके साथी गुरशरण की कीमती सामान, ग्रीन कार्ड पापसोर्ट, 1400 डालर, सोने का कड़ा, तीन सोने की अंगूठियां छीन कर कर ले गए। डीएसपी धोगड़ी ने बताया कि मामले की तफतीश के दौरान उन्होंने पहले दीप को काबू किया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दीप ने सारी कहानी उन्हें बताई। इसके बाद पुलिस ने संदीप, बेअंत और अमना को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जगतार उर्फ लाडा मौके से फरार हो गया है। जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।