पूर्व प्रधानमंत्री के घर पहुंची पुलिस, हो सकते हैं गिरफ्तार!

पूर्व प्रधानमंत्री के घर पहुंची पुलिस, हो सकते हैं गिरफ्तार!

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित आवास पर पुलिस गिरफ्तारी का वारंट लेकर पहुंची हुई है। इस्लामाबाद पुलिस रविवार को तोशखाना मामले में गिरफ्तारी वारंट के साथ पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

बता दें कि बीते 28 फरवरी को कई ममालों में इमरान खान की पेशी हुई थी। अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई भी हुई। कई जगहों से उन्हें राहत भी मिली। लेकिन तोशखाना मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई।

इमरान खान को 28 फरवरी को चार अलग-अलग मामलों में पेश होना था। वे बाकी जगह तो सुनवाई के लिए पहुंच गए। लेकिन तोशखाना मामले के दौरान सुनवाई में शामिल नहीं हुए थे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं। कोर्ट ने इमरान खान को सरकारी खजाने (तोशखाना) के करोड़ों रुपए के उपहार सस्ते में बेचने का आरोपी माना है, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।