Earthquake : मलबे में दबे पूर्व फुटबॉलर को जिंदा निकाला बाहर

Earthquake : मलबे में दबे पूर्व फुटबॉलर को जिंदा निकाला बाहर

नई दिल्ली: तुर्की में आए विनाशकारी जलजले में सबकुछ बिखर गया।  कई जिंदगियां फना हो गईं। अभी भी सैकड़ों लोग मलबे में दबे हैं। लेकिन कुछ खुशकिस्मत हैं, जिन्हें दोबारा जिंदगी नसीब हुई। ऐसे ही एक किस्मतवाले हैं घाना के पूर्व इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन अत्सु। घाना का ये विंगर उस वक्त तुर्की में ही था, जब रिक्टर स्केल पर 7 से अधिक तीव्रता का भूकंप आया। वो एक इमारत के 9वें फ्लोर पर था. भूकंप के झटके से इमारत ताशों के पत्तों की तरह गिर गई और वो मलबे में दब गया था।

राहत और बचाव दल ने मलबे से कोई लोगों को निकाल लिया था। लेकिन, अत्सु की कोई खोज खबर नहीं मिल पा रही थी। हालांकि, अब यह खबर आई है कि अत्सु को भी मलबे से जिंदा निकाल लिया गया है। कई घंटों तक मलबे के नीचे दबे होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और आखिरकार बचाव दल ने उन्हें खोज निकाला और जिंदा बाहर निकाल लिया। वो आखिरी बार 2019 में घाना की तरफ से खेलने के लिए चुने गए थे. लेकिन, अब तक आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास नहीं लिया है।