कैफे में पुलिस की रेड, अवैध हुक्का बॉर चलाने के मामले में संचालक गिरफ्तार, देखें वीडियो

कैफे में पुलिस की रेड, अवैध हुक्का बॉर चलाने के मामले में संचालक गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला: पुलिस के सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में हुक्का बॉर पर प्रतिबंध करते धारा 144 लागू की हुई है। जारी दिशा निर्देशो के तहत थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के द्वारा मार्किट सेक्टर 20 में अवैध हुक्का बारें चलानें के  मामले में संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई है।

 
जानकारी के मुताबिक देर रात थाना प्रभारी सेक्टर 20 मार्किट में गश्त दौरान मौजूद थे,  तभी मार्किट में गश्त करते हए एक शोरुम खुला मिला। जिस पर सदेंह होनें पर उन्होंने पहली मंजिल पर जाकर देखा तो कैफ़े के अन्दर 10-12 लड़के पार्टी कर रहे थे। इस दौरान फ्लोर काउंटर पर एक व्यक्ति उन्हें मिला जोकि कैफे का संचालक बताया जा रहा है। जिसे उन्होंने काबू करके पुछताछ की। जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिवम पुत्र राजीव गोयल वासी सेक्टर 20 पंचकूला बताया। वहीं कैफ़े की तलाशी लेनें पर पुलिस को मेज पर से दो हुक्के बरामद हुए और 10 पैकेट अलग से फ्लैवर के बरामद किए गए । उक्त व्यकित पर धारा 144 का उल्लघंन करनें और अवैध हुक्का व शराब पिलानें के मामले में थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 188 व  हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।