क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक से दुर्व्यवहार, दो लोगों पर मामला दर्ज

क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक से दुर्व्यवहार, दो लोगों पर मामला दर्ज

क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सक से दुर्व्यवहार, दो लोगों पर मामला दर्ज

ऊना/सुशील पंडित:जिला ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में महिला रोगी के साथ आए तीमारदारों ने चिकित्सक से दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए दोनों तीमारदार मौके से चले गए। पीड़ित चिकित्सक ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के डॉक्टर खिमित जैन ने बताया कि वह वीरवार रात को अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थे। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे उमा देवी निवासी गांव टटेहड़ा का रैफर केस आया, जिसे तुरंत ही लेबर रूम में ले जाया गया।
उमा देवी की स्थिति देखने के बाद जब महिला के पति रामपाल को बताना चाहा, तो रामपाल व एक अन्य व्यक्ति ने दुर्व्यवहार किया और चिल्लाना शुरू कर दिया। चिकित्सक का आरोप है कि दोनों नशे की हालत में थे।धक्का-मुक्की होते देख ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने समझाना चाहा, लेकिन उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। डॉक्टर ने तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों व पुलिस को दी।पुलिस को सूचित करते ही रामपाल व उसका साथी मनीष कुमार मौके से फरार हो गए। चिकित्सक का कहना है कि दोनों ने सरकारी कर्मचारी के कर्तव्य में बाधा डाली है।  आरोपितों की पहचान रामपाल व मनीष कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि डॉक्टर द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।