इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में बच्चों से करवाई गई 'लैंड ऑफ फेंटेसी' गतिविधि

इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स में बच्चों से करवाई गई 'लैंड ऑफ फेंटेसी' गतिविधि

जालंधर:  इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स में कक्षा लर्नर्स व एक्सप्लॉरर्स के बच्चों से 'लैंड ऑफ फेंटेसी' गतिविधि करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। नन्हें बच्चे कल्पना की दुनिया के पसंदीदा चरित्र की वेशभूषा में सजकर आए बड़े मनमोहक लग रहे थे। कुछ बच्चे मिकी माऊस, डोरेमोन, गूफी, डॉनल्ड डक व छोटा भीम बनकर आए तो कुछ लड़कियाँ परियों की वेशभूषा में आईं।

उन्हीं की तरह बातचीत कर रहे थे, उन्हीं की तरह नृत्य कर रहे थे। बच्चे  अपनी कल्पना को पंख लगाए अपने मनपसंद किरदार को निभाते  बहुत सुंदर प्रतीत हो रहे थे। बच्चों ने इस गतिविधि में खूब आनंद लिया। श्रीमती अलका अरोड़ा  (डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स) ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के बौद्धिक, मानसिक विकास के साथ-साथ उनकी कल्पना-शक्ति को भी बढ़ावा देती हैं।