आत्मनिर्भर विधानसभा होगी कुटलैहड़ : कंवर  

आत्मनिर्भर विधानसभा होगी कुटलैहड़ : कंवर  
ऊना/सुशील पंडित: डबल इंजन की सरकार के  सहयोग और मेरे अथक प्रयासों से  कुटलैहड़ का नाम विकसित क्षेत्रों में आता है । यह बातें आज कुटलैहड़ क्षेत्र में अपनी नुक्कड़ चुनावी सभा में बता रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को मूर्त रूप देते हुए कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र आत्मनिर्भरता की और अग्रसर है। 
 कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से वह पांचवीं बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ के विभिन्न गांवों में चुनावी नुक्कड़ सभाओं में जनसमर्थन मांगा ।इस दौरान वीरेंद्र कवर ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया व साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने की बात कही उन्होंने कहा कि कुटलैह

ड़ प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में शामिल था। और अपने अथक प्रयासों से डबल इंजन की सरकार के सहयोग से आज कुटलैहड़ का नाम विकसित क्षेत्रों में आता है ।उन्होंने कहा कि सड़क स्वास्थ्य व पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का व्यवस्थित ढांचा आज कुटलैहड़ में स्थापित हो चुका है ।और अब कुटलैहड़ पर्यटन ,लघु उद्योग, कृषि, बागवानी जैसे उपक्रमों से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए आगे बढ़ रहा है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हमने हर घर तक पेयजल पहुंचाने का काम किया है। और अब हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा अगले 5 वर्ष कुटलैहड़ को और बेहतरीन बनाने के लिए समर्पित होंगे ।जिससे आत्मनिर्भर कुटलैहड़ का सपना साकार होगा। उन्होंने अपने लिए जनता से सहयोग मांगा है।