जालंधर: पिटबुल ने 9 वर्षीय बच्ची को बुरी तरह नोचा, घायल

जालंधर: पिटबुल ने 9 वर्षीय बच्ची को बुरी तरह नोचा, घायल
जालंधर: पिटबुल ने 9 वर्षीय बच्ची को बुरी तरह नोचा

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर की के गांधी कैंप में नौ वर्षीय बच्ची देर शाम सात बजे अपने घर से दुकान पर कोई सामान लेने गई। जब वह वापिस घर लौट रही थी तो गली में किसी के रखे पिटबुल कुत्ते ने उसे दबोच लिया। पिटबुल के  काटने से घायल बच्ची बुरी तरह से डर गई और रो रो बचाने के लिए कुछ ऊंची आवाज आवाज मारती रही और बच्ची को एक महिला ने बड़ी मुश्किल से छुड़वाया।

घायल बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। बच्ची के पिता गांधी कैंप निवासी राज कुमार उर्फ बोबी ने बताया कि उनकी गली में किसी ने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है, जो कि पहले भी कईं लोगों को अपना शिकार बना चुका है। जाहनवी के पिता राज कुमार ने बताया कि उनकी बेटी दुकान पर कोई सामन लेने गई थी और जब वह वापिस आ रही थी तो उनकी गली में रखे पिटबुल ने उसे बुरी तरंह काट लिया। इस सबंध में पीड़ित परिवार ने थाना दो में सूचित किया। जिस पर थाना दो के एसआई बलविंदर सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे। इस सबंधी बच्ची के परिजनों की तरफ से थाना दो में शिकायत दी जा रही है।

मालिक दरवाजा बंद कर चला गया, अंदर बोला घबराने की बात नहीं कुत्ते के टीके है लगे

पीड़ित परिवार ने कुत्ते के मालिक ऊपर आरोप लगाया हुए कहा कि कुत्ते के काटने के बाद बच्ची के परिवारिक सदस्यों ने जब इस संबंधी कुत्ते के मालिक से बात की तो मालिक की तरफ से कहा गया घबराने की बात नहीं कुत्ते के टीके लगे हुए हैं। आरोप था कि पिटबुल का मालिक बच्ची को अस्पताल ले जाने की बजाय दरवाजा बंद कर अंदर चला गया।

पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने

पिटबुल कुत्ते के काटने के मामले इससे पहले बस्ती शेख, नागरा फाटक और बस्ती दानिश्मांडा में सामने आ चुके हैं। लेकिन इन सभी घटनाओं को भी गंभीरता से नहीं लिया गया और ना ही कभी किसी पर कोई कार्रवाई हुई है।