जालंधर: पूर्व सीएम चन्नी का आया बयान, चुनाव के 1 महीने बाद गिर जाएंगी आप पार्टी की सरकार, देखें वीडियो

जालंधर: पूर्व सीएम चन्नी का आया बयान, चुनाव के 1 महीने बाद गिर जाएंगी आप पार्टी की सरकार, देखें वीडियो

कहा- पंजाब में बने फाइनेंशियल इमरजेंसी जैसे हालात 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनाव को लेकर भोगपुर पहुंचे पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पंजाब में अधिकतर सरकारी कर्मियों को सैलरी नहीं मिली है। सरकार पर निशाना चाहते हुए चन्नी ने कहा कि पंजाब में फाइनेंशियल इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। चन्नी ने कहा इसमें अधिकतर पुलिस मुलाजिम है। उन्होंने कहा कि आज 23 अप्रैल हो गई है लेकिन उन्हें सैलरी नहीं मिली। सरकार पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा कि मंत्री कहते हैं कि सरकारी खजाना भरा हुआ है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

उन्होंने कहा अगर खजाना भरा हुआ तो एक तारीख को कर्मियों को सैलरी क्यों नहीं मिल रही। चन्नी ने कहा कि लोन लेकर आप पार्टी सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि 80 हजार करोड़ रुपए का लोन 2 सालों में सरकार ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पंजाब को कर्जे के नीचे दबा रही है। चन्नी ने कहा कि अर्थव्यवस्था इतनी डाउन हो गई है कि  सरकारी कर्मियों को अभी तक उनकी सैलरी नहीं मिल रही। चन्नी ने कहा कि एक मैं के बाहर एक महीना नहीं लगेगा कि आप पार्टी की सरकार गिर जाएगी।