जालंधरः पवन टीनू पर बरसे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो 

जालंधरः पवन टीनू पर बरसे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो 

चन्नी बोले- नेता के करीबी चला रहे लॉटरी-सट्टा और नशा

जालंधर, ENS: लोकसभा चुुनावों को लेकर पंजाब की हॉट सीट पर उम्मीदवारों के ऐलान के बाद नेताओं की जुबानी जंग शुरू हो गई है। पंजाब पुलिस के पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह की ओर से स्थानीय होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां चन्नी ने कहा कि मेरे जठेरे जालंधर में हैं। इसका मतलब है कि मेरा मूल स्थान जालंधर है और जालंधर के लोग मेरी जठेरे हैं। चन्नी ने कहा कि मैं जालंधर में अपने घर पर ही रहूंगा। जहां पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पवन टीनू पर शायराना अंदाज में बरसते नजर आए। उन्होंने कहा कि पहले टीनू पहले जट कर लिया, फेर कर लिया दर्जी, आजकल टीनू अमीरजादे नाल, कल नू की करूं टीनू दी मर्जी। चन्नी ने कहा कि बापू रोशनी होता है और बापू को देखकर बच्चा पढ़ता है, अगर बापू गलत रास्तें पर चल जाए तो औलाद गलत हो जाती है। ऐसे में अगर लीडर गलत हो जाए तो समाज का विकास रूक जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लीडरों को कोई स्टैंड नहीं होता। जिसका कोई स्टैंड नहीं होता उसके साथ लोग स्टैंड नहीं करते।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

चन्नी ने कहा कि ऐसे नेता हमारे समाज को क्या दिशा देंगे। उन्होंने कहा कि जिनके अपने किरदार अच्छे नहीं है, वह नौजवानों को क्या दिशा देंगे। चन्नी ने कहा कि लालच में आकर जो नेता दल बदल रहे है। चन्नी ने कहाकि नेता तो दल बदलने में लगे हुए है, लेकिन इनमें वर्करों का क्या दोष है। उन्होने कहा कि वर्कर वहीं पर खड़ा है। चन्नी ने शायराना अंदाज में कहा कि वह मौसम वांगू बदल गए असी ओथे दे ओथे खड़े रहे। चन्नी ने कहा कि उन्होंने दोआबा की धरती में आकर देखा और यहां की डिवेल्पमेंट देखी है। इस दौरान उन्होंने एनआरआई लोगों को कहा कि वह उनके यहां सेवा करने के लिए आए है। चन्नी ने कहा कि अगर वह जीत हासिल करते है तो किसी एनआरआई की जमीन पर किसी को कब्जा करने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो कोई विदेश जाना चाहता है तो वह वहां पर अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए जाता है तो वह जा सकता है। ऐसे में उनके विदेश जाने के लिए फर्जी ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ शिकंजा कसा जाएगा। चन्नी ने कहा कि आटा-दाल स्कीम जो है उसका अफीम की तरह नशा है। आटा-दाल से वोट लेकर लोगों को लुभाया जा रहा है। चन्नी ने कहा कि आटा-दाल तो हमारे नौजवान खुद खरीद सकते है, लेकिन उन्हें नौकरी देने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी पढ़ाई, अच्छे अस्पताल देने पर विचार करना चाहिए। वहीं नशे के कारोबार को लेकर कहा कि पंजाब में नशा चरम पर है। उन्होंने कहा कि नेता के करीबी खुद लॉटरी चला रहे है, सट्टा चला रहे है, और नशे को यह लोग चला रहे है।

चन्नी ने कहा कि इसे खत्म करने पर उनका फोकस होगा। वहीं आप पार्टी के 13-0 के बयान पर कहा कि 13-0 होगा लेकिन 13 पर कांग्रेस की जीत दर्ज होगी। वहीं तेजिंदर बिट्टू, करमजीत चौधरी सहित अन्य नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने चन्नी ने कहा कि सत्ता के लालच में आकर लीडर गए है, लेकिन वर्कर कोई नहीं पार्टी छोड़कर गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस को इसका कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि इसका फायदा ही होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वर्करों को आगे आने का मौका मिलेगा।