जालंधरः घर में घुसकर गोलियां चलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः घर में घुसकर गोलियां चलाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः  देहात पुलिस ने महितपुर के गांव उधोवाल बिजली मीटर ठीक करने के बहाने घर में घुसकर गोलियां चलाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि आज सुबह घर में घुसकर गोलियां चलाने के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि घायल दीपक हो नकोदर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक महिला की पहचान गुरबख्श कौर पत्नी कश्मीर चंद के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रवि कुमार पुत्र दरबार लाल निवासी उधोपुर के रूप में हुई है। इस घटना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह और स्पेशल ब्रांच की टीम ने आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से रिवाल्वर जब्त की है।

पुलिस ने एफआईआर नंबर 41 के तहत आईपीसी की धारा 302, 307, 452, 25-54-59 अस्ला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी रवि कुमार से 32 बोर की रिवाल्वर, 20 जिंदा कारतूस और 5 खोल बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया दीपक से पुरानी रंजिश के तहत आरोपी ने महिला और युवक पर गोलियां चलाई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर बताया कि दीपक को रवि डराने के लिए पिता रिवाल्वर लेकर गया था, लेकिन उसने वहां पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बता दें कि सुबह 6:15 बजे के करीब गांव उधोवाल में गुरबख्श कौर (50), बेटा दीपक (17) और बेटी कृतिका (19) के साथ घर पर थी। इस दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर एक रवि आया और घर का दरवाजा खटखटाया।

जब उसने दरवाजा खोला तो युवक ने कहा कि तुम्हारा मीटर खराब है चेक करना है, जब गुरबख्श ने मीटर सही होने की बात कही तो उक्त हमलावर जबरदस्ती घर में घुस गया और पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक गोली गुरबख्श कौर की पीठ और दो हाथों में लगी, जबकि दीपक के दोनों कंधों में गोली लगने से वहीं गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए और जब अंदर गए तो गुरबख्श कौर और दीपक  खून से लथपथ पड़े थे। वही दूसरे कमरे में सो रही 19 वर्षीय कृतिका डरी सहमी कमरे से बाहर ही नहीं निकली। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गुरबख्श को मृत घोषित कर दिया। हमले में घायल दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।