जालंधरः दिन दहाड़े Gun Point पर Ravi Jewellers की दुकान पर लूट मामले में ACP का बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः दिन दहाड़े Gun Point पर Ravi Jewellers की दुकान पर लूट मामले में ACP का बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: दिन दहाड़े थाना 4 के अंतगर्त आते कंपनी बाग चौक के समीप रवि ज्वैलर की दुकान पर पिस्तौल के बल पर लुटेरे 5 सोने की चेन लेकर फरार हो गए। वहीं इस मामले को लेकर एसीपी निर्मल का बयान सामने आया है। एसीपी निर्मल ने बताया कि दुकान में दिवाली के दिन से लगे कैमरे बंद पड़े है। ऐसे में दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। एसीपी ने बताया कि दुकानदार से जानकारी मिली है कि घटना डेढ बजे के पास हुई है। एसीपी ने बताया कि दुकान में 3 युवक चेन लेने के बहाने आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। एसीपी ने कहा कि जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

ज्वैलर मालिक राजकुमार ने एसीपी को बताया कि 5 चेन देखने के बहाने पिस्तौल के बल पर वारदात को अंजाम दिया। राज कुमार ने बताया कि दुकान उक्त युवकों ने 5 चेन के 50 हजार रुपए नगद दिए थे और बाकी कार्ड स्वाइप करने के लिए कहा। इस दौरान दुकान मालिक राज कुमार ने युवकों की चेन पैक कर दी और जैसे ही बिल बनाना शुरू किया तो युवकों में से एक युवक ने पिस्तौल उन पर तान दी। जिसके बाद युवक 50 हजार रुपए और 5 सोने की चेन लेकर फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि दुकान मालिक राज कुमार के मुताबिक 5 चेन का वजन 3 तौले था। जिसकी कीमत 2.40 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं शहर में लगातार हो रही वारदातों को लेकर एसीपी ने कहा कि उनकी आज ही पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के साथ इस मसले को लेकर मीटिंग हुई है। जिसके तहत जल्द ही वारदातों पर अकुंश लगाया जाएगा।