अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया 

अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया 

ऊना/सुशील पंडित :  अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी के अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया।समारोह के विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष कृष्ण चंद और डॉ. राम सिंह थे। इस अवसर पर स्पेशल लेक्चर और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाया गया।मंच का संचालन करुणा शर्मा ने किया।इस अवसर पर फाइनल ईयर की छात्रा करुणा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का इतिहास महत्व और इस वर्ष का थीम पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कंज्यूमर इंटरनेशनल एक अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ है जिसकी स्थापना साल 1960 में की गई थी।

साल 1983 में विश्व उपभोक्ता दिवस की शुरुआत की गई थी। दरअसल 15 मार्च 1962 का दिन वह ऐतिहासिक दिन था जब अमेरिका की संसद कांग्रेस में उपभोक्ता अधिकार विधेयक प्रस्तुत किया गया था।इस साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 की थीम ‘स्वच्छ ऊर्जा सरंक्षण निर्धारित की गई है। इसके बाद फाइनल ईयर की छात्रा अंशिता ने  उपभोक्ताओं के अधिकार के संदर्भ में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अनुचित व्यापार व्यवहार के मामले में निवारण का अधिकार,कंज्यूमर एजुकेशन का अधिकार, प्रतिस्पर्धी कीमतों पर वस्तुओं और सेवाओं का अधिकार,वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता, क्षमता, शुद्धता, मानक और मूल्य के बारे में सूचित किए जाने का अधिकार।

इसके बाद फाइनल ईयर की छात्रा खुशी और दलजीत ने वर्ल्ड कंज्यूमर राइट डे का महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ल्ड कंज्यूमर राइट डे मनाने का मेन मकसद यह सुनिश्चित करना है कि उपभोक्ता बाजार के शोषण या अन्याय के अधीन न हों जो उनके अधिकारों को खतरे में डाल सकता है । इसके अलावा कंज्यूमर अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हैं और रोजमर्रा की लाइफ में उनका उपयोग कैसे किया जाना चाहिए। इस अवसर पर इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाया गया जिसमें प्रथम स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा रानी ने, द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा  निकिता ने और तृतीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा सानिया ने प्राप्त किया।