पार्षद विक्की कालिया सुसाइड मामले में भाजपा नेता सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज!

पार्षद विक्की कालिया सुसाइड मामले में भाजपा नेता सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज!

जालंधर, वरुण/हर्षः कांग्रेस के पार्षद विक्की कालिया सुसाइड मामले में इंसाफ ना मिलने के कारण परिजनों ने संस्कार करने से मना कर दिया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक थाना नंबर 1 की पुलिस ने विक्की कालिया के सुसाइड नोट के आधार पर कुछ लोगों के पते पर केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर नंबर 14 में धारा 306 आईपीसी के अधीन केस दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि मृतक के भाई राजेश कालिया के ब्यानों पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी फ़रार बताए जा रहे है। क्योंकि विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में केडी भंडारी का नाम भी लिखा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पर्चा दर्ज कर किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है।

हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पूर्व विधायक केडी भंडारी द्वारा सारे मामले से ई-मेल के ज़रिए डीजीपी गौरव यादव को अवगत करवा दिया है। पूर्व विधायक केडी भंडारी का कहना है कि उन्हें पुलिस प्रशासन पर भरोसा है। बता दें कि पार्षद कालिया ने पर्चा दर्ज होने के बाद अंतिम संस्कार करने की बात मानी है, पर अभी तक भंडारी सहित किसी की गिरफ़्तारी ना होना पुलिस पर राजनीतिक दबाव पूरी तरह नज़र आ रहा है।

गौर हो कि विक्की कालिया मर्डर केस में नार्थ हल्के के राजनीति खेमों में सियासत गर्मा गई है। इस दौरान कई छुट भैय्या नेता अपनी राजनीति चमकाते दिखाई दे रहे है। वही अब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूर्व पार्षद विक्की कालिया का अंतिम संस्कार आज शाम 3:00 बजे हरनामदासपुरा श्मशान घाट में किया जाएगा।