बारिश से रेलवे स्टेशन पर छाया अंधेरा, शहर में पानी खड़ा होने से लोग परेशान

बारिश से रेलवे स्टेशन पर छाया अंधेरा, शहर में पानी खड़ा होने से लोग परेशान

जालंधर/हर्ष कुमारः शहर में कल से हो रही बारिश से जहां कई जगह पानी खड़ा होने से लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज सुबह रेलवे स्टेशन पर बारिश में लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह 5:58 पर तेज बारिश होने के कारण रेलवे स्टेशन पर ब्लैक आउट हो गया। ये वो समय था जब वीआईपी कहीं जाने वाली अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी आने का समय था। हाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण एकदम ठंड बढ़ गई है।

सुबह पारा 8 से 9 डिग्री के बीच था जो दिन निकलने के बाद 12 डिग्री तक पहुंचा। सुखद है कि आसमान में जो प्रदूषण की परत छाई हुई थी वह हट गई और आज शहर की हवा शुद्ध है। हवा में प्रदूषण का स्तर (AQI) आज 100 दर्ज किया गया है। शताब्दी एक्सप्रेस तकरीबन 15 मिनट लेट से जालंधर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।  तब तक भी स्टेशन पर अंधेरा ही पसरा हुआ था। लोगों को घने अंधेरे में शताब्दी गाड़ी पर चढ़ना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक यह ब्लैकआउट शताब्दी के जाने के बाद भी तकरीबन 15 मिनट तक रहा। इस 35 मिनट के ब्लैकआउट में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बुजुर्गों को शताब्दी गाड़ी पकड़ने के लिए डिब्बों पर लगी नंबर प्लेट नहीं पढ़ी जा सकी। जिस कारण कई बुजुर्ग गलत डिब्बे में चढ़ गए और ट्रेन चल पड़ी शताब्दी एक्सप्रेस का स्टेशन पर मात्र 3 मिनट का स्टॉपेज है।

वहीं दूसरी ओर रविवार से हो रही बारिश के चलते शहर में आवाजाही थम-सी गई है। लोगो ने जहां बारिश का आनंद उठाया। वहीं कामकाज करने वालो के लिए आफत भी बन गई। दरअसल, शहर के कई हिस्सों में पानी खड़ा होने से लोग काफी परेशान हो रहे है। लोगो को अपने काम पर जाने में काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस बारिश से इतना है कि लोगो को खांसी जुकाम जैसी बीमारियों से राहत मिल रही है। क्योंकि पिछले काफी समय से बारिश न होने से लोग इन बीमारियों से झूझ रहे थे। जिसके बाद अब बारिश आने से लोगो ने राहत की सांस ली है।