पंजाब से बड़ी ख़बरः सुखबीर बादल को कोर्ट से मिला बड़ा झटका

पंजाब से बड़ी ख़बरः सुखबीर बादल को कोर्ट से मिला बड़ा झटका

फरीदकोट: कोटकपूरा गोलीकांड मामले को लेकर जिला अदालत में आज पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को अग्रिम जमानत दे दी। जबकि सुखबीर बादल की याचिका खारिज कर दी। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। यह फैसला अतिरिक्त जिला व सेशन जज राजीव कालड़ा की अदालत ने सुनाया। वहीं तत्कालीन एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान की जमानत भी खारिज हो गई है। गौर हो कि कोटकपुरा गोलीकांड मामले में एसआईटी द्वारा फरीदकोट अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल सहित अन्यों को अदालत ने समन भेजे थे। जिसके बाद आज सुनवाई के दौरान सुखबीर बादल को बड़ा झटका लगा है। 

कोटकपूरा गोलीकांड से जुड़ी दोनों घटनाओं में एडीजीपी एल के यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने 24 फरवरी को प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, तत्कालीन डीजीपी सुमेध सिंह सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, डीआईजी फिरोजपुर अमर सिंह चाहल, एसएसपी फरीदकोट सुखमंदर सिंह मान, एसएसपी मोगा चरनजीत सिंह शर्मा, तत्कालीन एसएचओ सिटी कोटकपूरा गुरदीप सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

इसके आधार पर 6 मार्च को जेएमआईसी अजयपाल सिंह की अदालत ने सभी को नोटिस जारी करके 23 मार्च को अदालत में पेश होकर पक्ष रखने के निर्देश दिए थे जिसके बाद बादल पिता पुत्र समेत एसएसपी मान ने जमानत याचिकाएं दाखिल की थी। इससे पहले जेएमआईसी अजयपाल सिंह की अदालत ने सुखबीर सिंह बादल की गोलीकांड की चार्जशीट दिखाने की अपील वाली याचिका को रद्द कर दिया था। जमानत की पैरवी करने के लिए सुखबीर सिंह बादल ने अपने वकील के माध्यम से चार्जशीट की कॉपी दिखाने का आग्रह किया था लेकिन इस पर एसआईटी ने विरोध जताया। इसके बाद अदालत ने याचिका रद्द कर दी।