एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई,घर से पकड़ी अवैध शराब

एक्साइज विभाग की बड़ी कार्रवाई,घर से पकड़ी अवैध शराब
ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग ने संयुक्त नशा विरोधी अभियान के तहत पैनी नजर रखे हुए है।  इसी कड़ी में आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना मिली कि अम्ब रोड़ पर स्थित सव्जी मंडी के पास  स्थित घर में शराब की खेप पड़ी हुई है। अगर छापेमारी की जाए तो वह बरामद हो सकती है।
आबकारी विभाग कमिश्नर यूनुस की अगुवाई में एवं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस घर में दबिश दी। यहां पुलिस को मौके से अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां बरामद हुई। जिनमें 1672 बोतल शराब, 592 अध्धे ,172 पव्वे व 108 बोतल देसी शराब बरामद हुई। आबकारी एवं कराधान विभाग एवं पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों  को काबू किया गया। उपरोक्त व्यक्तियों की पहचान निखल राणा निवासी माटो उमरा डाकखाना बनी तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा व हाल निवासी केयर टेकर राजीव राणा अम्व रोड़ नजदीक पुरानी सब्जी मंडी ऊना के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए  पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध एचपी आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।