रेलवे माँगों को लेकर ज़िला उपायुक्त को अरूण कौशल ने सौंपा ज्ञापन

रेलवे माँगों को लेकर ज़िला उपायुक्त को अरूण कौशल ने सौंपा ज्ञापन

ऊना से जैजो दोआबा के लिए बिछाया जाए नया रेल ट्रैक - अरूण कौशल 


ऊना/ सुशील पंडित : अरूण कौशल द्वारा रेलवे संबंधित माँगो व सुझावों को लेकर ज़िला उपायुक्त राघव शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस में उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के लिए रेलगाड़ी चलाने व नांदेड साहिब सुपर फ़ास्ट रेलगाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। 


इस के अलावा ज़िला ऊना के तीन रेलवे स्टेशनों के प्लटेफार्म की लम्बाई को बढ़ाया जाए
ऊना हिमाचल [U.H.L.] & अम्ब अंदौरा [A.A.D.R.]  & दौलतपुर चौक [D.L.P.C.] इन तीनों में प्लेटफ़ॉर्म संख्या - 01"  की लम्बाई को 100 से 200 मीटर तक बढ़ाया जाए। 
चुरूडू टकारला व दौलतपुर चौक में प्लेटफ़ॉर्म संख्या 02 तथा फुट - ऑवर -ब्रिज का निर्माण किया जाए। इस के अलावा चुरूडू टकारला में लूप- लाइन का निर्माण कार्य भी किया जाए। 
ऊना हिमाचल & अम्ब- अंदौरा & दौलतपुर चौक तीनों रेलवे स्टेशनों पर  “कोच मार्गदर्शन डिस्प्ले बोर्डों” लगाए जाएँ। 
गाड़ी संख्या 14164/14163, "संगम एक्सप्रेस" मेरठ शहर जंक्शन — प्रयागराज जंक्शन रेलसेवा का अम्ब-अंदौरा तक विस्तार किया जाए। 

गाड़ी संख्या 12687/12688, "मदुरै जंक्शन — चंडीगढ़ जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस" रेल सेवा का अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जाए व इस ट्रेन का मथुरा जंक्शन पर दो मिनट का ठहराव हो। 

ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से जैजों दोआबा रेलवे स्टेशन के बीच मे नए रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाए। गाड़ी संख्या 12232 / 12231, "चण्डीगढ़ जंक्शन - लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस" का अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जाए। 
गाड़ी संख्या [12325 / 12326] गुरूमुखी सुपर-फ़ास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा का नंगल डैम रेलवे स्टेशन की जगह अम्ब - अंदौरा रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया जाए व इस रेलगाड़ी मे डिब्बों की संख्या को बढाया जाए। 

आगे अरूण कौशल ने कहा कि सभी माँगों से हिमाचल में पर्यटन में बढ़ोतरी होगी और व्यापार वर्ग को लाभ होगा। आगे उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है की समाज हितों मे उनके द्वारा उठाई गई पर जल्द कार्य किया जाएगा और   जल्द ही रेल यात्रियों को आ रही परेशानी व दिक़्क़तों से निजात मिलेगी।