AAP नेता और जिला परिषद सदस्य सहित 6 गिरफ्तार, जाने मामला...

AAP नेता और जिला परिषद सदस्य सहित 6 गिरफ्तार, जाने मामला...

AAP नेता और जिला परिषद सदस्य सहित 6 गिरफ्तार, जाने मामला...

अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले में कबूतरबाजी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के जिप सदस्य एवं चेयरमैन बनने के प्रबल दावेदार मक्खन लबाना बुरे फंसे है, उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी ने की है.

दरअसल, पुलिस ने कबूतरबाजी के इस बड़े मामले में बीते दिन 5 आरोपी गिरफ्तार किए थे. अब छठे आरोपी के तौर पर मक्खन सिंह लबाना को गिरफ्तार किया गया है. अंबाला सीआईए ने उनके घर पर पूछताछ के लिए दस्तक दी और उन्हें हिरासत में लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा संयोजक और उनके समर्थकों ने एसपी ऑफिस और मक्खन सिंह लबाना के घर के बाहर जोरदार हंगामा किया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

अंबाला सीआईए 1 और 2 द्वारा मक्खन  सिंह लबाना के अलग-अलग व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सीआईए 1 द्वारा मक्खन सिंह लबाना के घर पर भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. मक्खन सिंह लबाना की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए डीएसपी राम कुमार ने बताया कि मक्खन सिंह लबाना को कबूतरबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है और मक्खन सिंह लबाना का भी इस मामले में संलिप्त पाई गई है.