थानाकलां में 33 वीं नेशनल थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप

थानाकलां में 33 वीं नेशनल थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप

ऊना/सुशील पंडित: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रही 33 वीं नेशनल थ्रोबॉल जूनियर चैंपियनशिप के दूसरे दिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं हिमफेड की पूर्व अध्यक्षा संतोष सैनी ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। चैंपियनशिप के  दूसरे दिन लड़कों के पहले मैच में कर्नाटक  ने हरियाणा को, मुम्बई ने छत्तीसगढ़ को, दिल्ली ने उड़ीसा को, पंजाब ने आंध्रप्रदेश को, दमन एंड दीप ने जम्मू कश्मीर को, वेस्ट बंगाल ने हिमाचल को, महाराष्ट्र ने तेलांगना को, तमिलनाडू ने मध्यप्रदेश को, झारखंड ने बिहार को, राजस्थान ने त्रिपुरा को, चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को, लड़कियों के पहले मैच में हरियाणा ने राजस्थान को, कर्नाटक ने त्रिपुरा को,छत्तीसगढ़ ने दिल्ली को, तमिलनाडु ने हिमाचल प्रदेश को, महाराष्ट्र ने बिहार को, झारखंड ने तेलंगाना को, आंध्रप्रदेश ने बेस्ट बंगाल को, मुम्बई ने जम्मू कश्मीर को हराया। इस तीन दिवसीय नेशनल जूनियर थ्रोबॉल चैंपियनशिप में झारखंड, कश्मीर,महाराष्ट्र,  बेस्ट बंगाल, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, त्रिपुरा, गुजरात, दीप एंड दमन, देहली, तमिलनाडू, तेलांगना, बिहार, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड, पुडुचेरी, मुम्बई, उड़ीसा समेत अन्य राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बंगाणा सुरेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार,समाजसेवी मुनीष कुमार, मत्स्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर विवेक शर्मा,जल शक्ति विभाग एसडीओ अमन शर्मा,  राकेश कुमार,पंकज कुमार, इंडियन हेल्पिंग हैंड के चेयरमैन प्रिंस ठाकुर, स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज, समाजसेवी रणदीप कंवर, सन्दीप कंवर, मनदीप कंवर, परवीन दुआ, लठियानी पंचायत प्रधान जोगिंदर पौनू, कॉफी हाउस गगरेट के मालिक विशाल पुरी ,इंटरनेशनल वॉलीबॉल के खिलाड़ी सुरजीत राणा , विनय राणा, चिन्तपूर्णी विंधानसभा से साहिल शर्मा, विश्वजीत पटियाल, भारत भूषण धीमान, समाजसेवी राजेंद्र राणा, थानाकलां स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पराशर,एस एम सी प्रधान जितेंद्र राणा,अंकुश ब्रजाता समेत काफी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक।