जालंधरः महीना न भरने पर बदमाशों ने एक परिवार के लोगों की पीटा, देखें वीडियो

जालंधरः महीना न भरने पर बदमाशों ने एक परिवार के लोगों की पीटा, देखें वीडियो

10 लाख फिरौती मांगने का आरोप मामला दर्ज, पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह?

बुकी का आरोप लगने वाले आप नेता सेठी के थाना आने पर मामला गर्माया

जालन्धर, ENS: थाना 5 में गुंडों की मारपीट का शिकार हुए एक परिवार की ओर से धरना प्रदर्शन किए जाने की खबर है। पीड़ित परिवार के चंदन कुमार माघा निवासी छोटी बारादरी ने संगीन आरोप लगाते हुए मीडिया के समक्ष कहा है कि बुधवार की शाम को उसके बेटे और भतीजे को मॉडल हाउस जाते समय 15 से 20 बदमाशों ने रोका और उसके बाद उसे फ़ोन करके 10 लाख रुपए की मांग की गई। पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि कुछ  समय पहले वह लॉटरी का काम करता था और वह इन बदमाशो को महीना भरता था।  वर्ष 2019 के बाद उसने लॉटरी का काम बंद कर दिया और इन्हें पैसे देने भी बंद कर दिए लेकिन राजा और स्वीटी नमक बदमाश उससे बार-बार   पैसे मांग रहे थे। बुधवार शाम को चंदन कुमार के परिवार के दो बेटों को स्वीटी ,राजा और मनी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उनसे 10 लाख रुपए की मांग की, जब इस बारे में चंदन कुमार को पता चला तो वह तुरंत राजा स्वीटी से मिलने पहुंचा तो वहां पर उसके साथ मारपीट की गई, वह किसी तरह अपने आप को बचाकर वहां से भाग निकले।

थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने चंदन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।  उधर, आरोपियों को थाना 5 में लाया गया है जोकि सबकी समझ के बाहर है। चंदन कुमार ने दावा किया कि राजा और स्वीटी गैंगस्टर है वह डबल मर्डर केस में जेल भी काट कर आए है, अब जमानत पर हैं । चंदन ने यह भी कहा कि उनकी ओर से कई बार चंदन कुमार को जान से मारने की धमकियां भी दी जाती रही हैं।

चंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि सेठी नामक एक व्यक्ति इन आरोपियों की मदद कर रहा है जो कि शहर का सबसे बड़ा बुकी है। चंदन कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन उन्हें बचाने के लिए मुकेश सेठी वहां खुद मौके पर आया। सेठी से जब इस मामले में मीडिया ने पूछा तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा। फिर भी अगर सेठी अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा । सेठी के थाना में आने पर इस बात की चर्चा हुई कि यह बंदा तो आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लडने की तैयारी भी कर रहा है ।

इस मामले में थाना भार्गव कैंप के प्रभारी ने कहा कि चन्दन की शिकायत पर राजा ,स्वीटी , मनी और उनके साथियो के खिलाफ fir no. 94  के अंतर्गत ipc की धारा 323,341,427,148,149 के तहत मामला दर्ज हुआ है । आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।