टमाटर के दाम कम, प्याज के दामों में हुई बढ़ौतरी

टमाटर के दाम कम, प्याज के दामों में हुई बढ़ौतरी

नई दिल्ली : देश में हाल ही में टमाटर के बढ़े दाम ने लोगों के खाने का स्वाद फीका किया था। जहां लोगों को टमाटर के दाम कम होने पर कुछ राहत मिली, लेकिन वहीं दूसरी ओर अब देश में प्याज के दाम बढ़ने से लोगों के बजट डगमगाने लगा है। पिछले एक हफ्ते में प्याज के दामों में बढ़ौतरी हुई है। पिछले हफ्ते यहां बाजार में प्याज 20 से 25 रुपये बिक रहे थे। वहीं अब ये प्याज 30 से 35 रुपये बिकने लगे हैं। कहा जा रहा है कि प्याज के दामों में और बढ़ौतरी के आसार है। महंगे टमाटर से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

इन्हीं प्रयासों के तहत रियायती दर पर मिल रहे टमाटर के भाव अब और कम कर दिए गए है। इसके बाद 20 अगस्त रविवार से लोग सिर्फ 40 रुपये किलो के भाव पर टमाटर खरीद सकेंगे। सहकारी एजेंसियों नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फंडेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एनसीसीएफ और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी नाफेड ने रविवार से 40 रुपये किलो के रेट पर टमाटर बेचने की जानकारी दी है। दोनों सहकारी एजेंसियां करीब एक महीने से देश के कई शहरों में आम लोगों को रियायती भाव पर टमाटर उपलब्ध करा रही है। देश के विभिन्न शहरों में टमाटर के भाव एक समय 200-250 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। अब थोक व खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतों में कुछ नरमी देखी जा रही है।