नई दिल्लीः भारत के बेस्ट स्कूल्स की लिस्ट जारी हुई है। प्राइवेट, सरकारी, आवासीय, सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट समेत कई अलग-अलग श्रेणियों में देश के बेस्ट स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है। गवर्नमेंट रेजिडेंशियल स्कूल के मामले में केंद्र सरकार और एनवीएस द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय यानी जेएनवी लगातार हर साल पहले नंबर पर कायम है। वहीं अगर सामान्य डे स्कॉलर सरकारी स्कूलों की बात करें तो देश के टॉप 10 में से 5 दिल्ली सरकारी स्कूल हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है। दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के सरकारी स्कूल ने भी टॉप 10 में जगह बनाई है। देखिए पूरी लिस्ट।
ये रैंकिंग एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा जारी की गई है। इसका नाम है एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 या फिर EW India School Rankings। ये निजी संस्था है जो वर्ष 2014 से टॉप स्कूल रैंकिंग जारी करती आ रही है। वर्ष 2022 के लिए भारत के बेस्ट प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की लिस्ट यहां दी जा रही है।