इन धार्मिक जगहों पर मिलेगी खास सुविधा, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा

इन धार्मिक जगहों पर मिलेगी खास सुविधा, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा

नई दिल्ली : वैष्णो देवी और बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर में मंदिर तक पहुंच के लिए रोप-वे बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खास बात है कि इसके बाद त्रिकुटा पहाड़ पर मौजूद मंदिर तक पहुंचने में लगने वाला समय 5-6 घंटों से कम होकर 6 मिनट जाएगा। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि यह परियोजना तीन सालों में पूरी हो जाएगी।

अभी तक वैष्णो देवी मंदिर में भवन पहुंचने का एक मात्र रास्ता 12 किलोमीटर लंबा ट्रेक है। इसे और जल्दी पूरा करने के लिए एक मात्र तरीका हेलिकॉप्टर है। इसके अलावा इस रास्ते पर आपको पैदल चल कर ही माता के दर्शन करने होते हैं। लेकिन, इसमें भी छह घंटे और उस से भी ज्यादा का समय लग जाता है, लेकिन रोपवे बनने के बाद यह रास्ता मिनटों में तय किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, रोपवे बनने के बाद ये रास्ता 6 मिनट में पूरा हो जाएगा।

फिलहाल बुजुर्गोंं को चढ़ाई के लिए घोड़े या पिट्ठू का सहारा लेना पड़ता है। वहीं रोपवे बनते ही पूरी सुरम्य घाटी का हवाई दृश्य प्राप्त करने में सक्षम होंगे और इससे पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। अब आपको बाबा के दर्शन करने के लिए वाराणसी की संकरी गलियों में घंटों नहीं भटकना पड़ेगा। सरकार जल्द ही वाराणसी में भी रोप वे सर्विस शुरू करने जा रही है। जिससे आप कैंट से गदौलिया तक महज 17 मिनट में पहुंच जाएंगे। आपको बता दें, कैंट से गोदौलिया के बीच रोप-वे परियोजना पूरी होने पर अन्य मार्गों पर भी रोप-वे का संचालन करने की योजना बनाई जाएगी। इस परियोजना के पूरी होने से शहर में जाम की समस्या से लोगों को काफी राहत मिलने वाली है।