पंजाबः भू-माफियाओं का अड्डा बना तहसील दफ्तर खरड़ 

पंजाबः भू-माफियाओं का अड्डा बना तहसील दफ्तर खरड़ 

पुलिस की मौजूदगी में दी जाती है जान से मारने की धमकियां 

अवैध कब्जे और जाली रजिस्ट्री करने से भी नहीं करते गुरेज 

मोहाली  : जाली रजिस्ट्री और एक ही जमीन कि कई कई बार रजिस्ट्री होने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं । ऐसा ही एक मामला खरड़ तहसील से सामने आया है, जिसमें  खरड़ के  माननीय सब रजिस्ट्रार को मौके पर जाली रजिस्ट्री के लिए सूचित किया गया । यही नहीं जमीन के मालिक ने अपना मालिकाना हक तक दिखाया गया । इसके बावजूद खरड़ के सब रजिस्ट्रार द्वारा गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री कर दी गई ।
गौरतलब है कि दिनांक 9/5/2023 को यशपाल कुमार व अश्वनी कुमार S/O सतपाल कुमार मोहाली वासी किसी कार्य से खरड़ स्थित तहसील दफ्तर में गए हुए थे । जहां उन्हें आभास हुआ की दो रजिस्ट्री होने जा रही है जिसमें उनके प्लाट नंबर 31,32 और 33,34 रायल इनक्लैव, छज्जू माजरा, खरड़, का विवरण दिया गया है । तभी संज्ञान में लेते हुए यशपाल द्वारा उसी समय माननीय सब रजिस्टार अमरजीत सिंह  इस बारे मैं बताया और अपना मालिकाना हक (अपनी रजिस्ट्री) दिखाई गई और इस धोखाधड़ी के बारे में रोक लगाने की विनती की । साथ ही यशपाल द्वारा 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को भी बुला लिया गया । लेकिन जाली रजिस्ट्री करवाने आए लक्ष्मी रियल एस्टेट का मालिक इंदर राज धीमान और शुभ लक्ष्मी रियल एस्टेट का मालिक गुलशन कुमार मौके से फरार हो गए । इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाना खरड़ में दे दी गई । 
 
17 मई 2023 को तकरीबन 4:00 बजे उक्त जमीन का मालिक यशपाल कुमार अपने प्लाट पर कंस्ट्रक्शन कार्य करवा रहे थे । यशपाल कुमार के भाई अश्वनी कुमार मौके पर मौजूद थे। तभी चार पुलिसकर्मी जिनमें दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी व अन्य दो सादी वर्दी में आए, जिनके साथ चार-पांच अन्य अज्ञात व्यक्ति थे । आते ही उन्होंने इनके साथ गाली गलौज धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया और चल रही कंस्ट्रक्शन को गिराने लगे । यही नहीं कार्य कर रहे मिस्त्री व मजदूरों को धमकाया कि काम बंद कर दो नहीं तो तुम्हें थाने ले ले जाकर बंद कर देंगे । जिस पर अश्वनी कुमार द्वारा विरोध किया गया तो पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में उनके साथ आए हुए गुंडों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई । बहस बाजी के बाद पुलिसकर्मी व उनके साथ आए हुए अज्ञात व्यक्ति वापस लौट गए । लेकिन रात करीब 8:30 बजे पड़ोसियों द्वारा यशपाल को सूचित किया गया कि जो व्यक्ति दिन में आए थे वही आकर उनके द्वारा बनाई जा रही कंस्ट्रक्शन को तोड़कर चले गए । जिसकी शिकायत एसएसपी मोहाली को दिनांक 16 और 18 मई 2023 को दी गई लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई ।

पुलिस प्रशासन से गुजारिश है कि इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले भू माफियाओं पर नकेल कसी जाए और मेरे साथ हुई धोखाधड़ी के खिलाफ उक्त व्यक्तियों लक्ष्मी रियल एस्टेट के मालिक इंदर राज और शुभलक्ष्मी रियल एस्टेट के मालिक गुलशन कुमार एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए । इसके अतिरिक्त मुझे या मेरे परिवार को किसी प्रकार का जान या माल का नुकसान होता है तो उसके लिए उक्त व्यक्ति ही दोषी होंगे, क्योंकि इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी हुई है ।