पंजाबः Z+ सुरक्षा मामले में Sukhjinder Randhawa का CM मान पर तीखा हमला, कहा- 'चीची पर खून लगाकर कहीं शहीद ना बनों'

पंजाबः Z+ सुरक्षा मामले में Sukhjinder Randhawa का CM मान पर तीखा हमला, कहा- 'चीची पर खून लगाकर कहीं शहीद ना बनों'

चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम भगवंत मान के द्वारा केंद्र की Z+ सुरक्षा लेने से मना कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सीएम सिक्योरिटी ने कहा है कि जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। इस संबंध में सीएम सुरक्षा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि केंद्र की z+ सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। वहीं इस मामले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भगवंत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा है-

"मान साहब, चीची को खून लगा कर शहीद ना बनों! तुसी कह रहे हों कि मैं केंद्र की सिक्योरिटी नहीं लेनी, लेकिन कृपया पंजाब सरकार की सुरक्षा और गनमैनों की संख्या के बारे में लोगों को बताएं कि आपके और आपके परिवार में कितने सुरक्षा गार्ड हैं?

आगे दूसरे टवीट में उन्होंने लिखा है कि मान साहिब, चीनी-चीनी कहने से मुंह मीठा नहीं होता, जब तक चीनी मुंह में ना पाई जाए, यह आपकी शोशेबाजी से लोगों का पेट नहीं भरना। अपनी कहनी और कथनी के बीच का अंतर दूर करों।