पंजाब : कारोबारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगने वाले मामले में हुआ चौकाने वाला खुलासा

पंजाब : कारोबारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगने वाले मामले में हुआ चौकाने वाला खुलासा

लुधियाना : पुलिस ने दो दिन पहले कारोबारियों को डरा धमकाकर उनसे फिरौती की मांग करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकडे़ गए आरोपियों ने लुधियाना के धागा कारोबारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बदमाशों की काल डीटेल और साइबर जांच में सामने आया कि बदमाशों ने 2 फरवरी को एक डाक्टर से भी दो करोड़ की मांग की थी। आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह और तेजिन्दर पाल सिंह निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है।

पुलिस को डा. दमनदीप सिंह मक्कड़ निवासी जीवनप्रीत नगर ने बताया कि साल 2023 दिसंबर महीने में उन्हें शक हुआ था कि 2 युवक उनका फार्च्यूनर में पीछा कर रहे है। लेकिन उन्होंने उन युवकों को अनदेखा कर दिया। फिर 27 जनवरी और फिर 2 फरवरी को उन्हें विदेश नंबर से व्ट्सएप्प काल और मेसेज आया। काल करने वाले ने उनसे 2 करोड़ की फिरौती मांगी। बदमाश ने कहा कि यदि उसने पैसे न दिए तो वह उसके परिवार को जान से मार देंगे। इस संबंधी उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच दौरान दोनों काल करने वाले बदमाशों को पकड़ लिया।

इसी तरह थाना माडल टाउन भी इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी क्योंकि एक शिकायत उनके पास भी गौरव विरमानी नाम के युवक ने दी है। जिसने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा विदेशी नंबर से काल आई थी। उसने उनसे 2 करोड़ रुपए मांगे। उसने पुलिस को बताया कि तरीब 20 दिन पहले PB-65-आखिर में 8 नंबर था जो उनका पीछा कर रही है। 8 अप्रैल को फिर से फिरौती मांगने वालों का उसे फोन आया। फिलहाल पुलिस के पास फिरौती मांगने के कई मामले सामने आने के बाद पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ गहनता से जारी है।