पंजाबः पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा का नहीं हुआ निधन, बेटे ने Live होकर की पुष्टि, देखें वीडियो

पंजाबः पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा का नहीं हुआ निधन, बेटे ने Live होकर की पुष्टि, देखें वीडियो

लुधियानाः मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें लुधियाना के माडल टाऊन स्थित दीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। छिंदा को डाक्टरों ने वेंटीलेटर पर रखा है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर वायरल हो रही है। जिसके बाद सुरिंदर शिंद का बेटा मनिंदर शिंदा ने लाइव होकर पिता के निधन की खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हालत नाजुक है, लेकिन उनके निधन की सोशल मीडिया पर चल रही खबरे अफवाह है।

शिंदा के बेटे ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है और वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है। मनिंदर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही फेक खबरों पर यकीन ना किया जाए। अगर फिर भी कोई ऐसी खबर सामने आती है तो पहले हमारे फेसबुक पेज पर इस बात की पुष्टि की जाए। बता दें कि कुछ समय पहले उनका मामूली ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद इन्फेक्शन बढ़ गया और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जानकारी देते हुए उनके करीबी अमरजीत टिक्का ने बताया कि छिंदा का कुछ दिन पहले औरीसन अस्पताल में कोई मामूली आप्रेशन हुआ था।

जिसके बाद अचानक से इन्फेक्शन बढ़ गई। इस कारण उन्हें सास लेने आदि में दिक्कत आ रही थी। हालत ठीक न होने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लगातार कई गायक उन्हें हाल जानने के लिए अस्पताल में भी आ रहे है। बीते दिन राज्य सभा सदस्य हंसराज हंस ने उनका स्वास्थय के लिए शुभकामना की और मिलने आए। छिंदा ने ‘पुट जट्टां दे,‘ट्रक बिलिया,‘बलबिरो भाभी’, ‘कहेर सिंह दी मौत’आदि कई हिट गाने दिए हैं। छिंदा स्व. पंजाबी गायक कुलदीप मानक के सहयोगी रहे है। छिंदा ने दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला, गिल हरदीप और उनके बेटे मनिंदर शिंदा को संगीत सिखाया।