पंजाबः Amritpal Singh के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया राउंडअप!

पंजाबः Amritpal Singh के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को किया राउंडअप!

होशियारपुरः अमृतपाल सिंह को लेकर देर रात से पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सीआईडी ​​की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने देर रात शक के आधार पर एक इनोवा कार का पीछा किया, जिसमें अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के होने का शक था। आरोपी इनोवा कार को थाना महितियाना के गांव मारनाईया के गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास छोड़कर फरार हो गए। जिसको लेकर देर रात गांव सील कर कई घरों की तालाशी ली गई। वहीं आज सुबह फगवाड़ा में भी कई घरों में तालाशी अभियान चलाया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने खालसा वहीर में शामिल रहे सुखदेव को पूछताछ के लिए राउंडअप किया है। वहीं उसके कुछ देर बाद मनजीत सिंह को राउंडअप कर लिया। हालांकि इस मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ नहीं कह रहे। बता दें कि बीते दिन पुलिस ने सफेद रंग कार जिसका नंबर पीबी10सीके0527 है उसे बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि उक्त कार में सवार 4 व्यक्ति फगवाड़ा से होशियारपुर आ रहा थे। इन्हें रूकने का ईशारा किया तो कार सवार व्यक्तियों ने गाड़ी भगा ली।

हालांकि उक्त व्यक्तियों को अभी तक हिरासत में नहीं किया गया है और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आज सुबह भी होशियारपुर में तलाशी अभियान जारी है। इस मुहिम को लेकर 4 जिलों की पुलिस 700 कर्मी तैनात किए गए। जिसमें नवांशहर, होशियारपुर, कपूरथला और जालंधर की पुलिस तैनात की गई। वहीं अब सूचना मिली है कि फगवाड़ा में पुलिसकर्मियों द्वारा घरों की चेकिंग की जा रही है। इनोवा कार में सवार 4 युवकों की तलाश में अलर्ट जारी किया गया है।